सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी अपनी दमदार शख्सियत से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. एक इंडिपेंडेंट खिलाड़ी के तौर पर वो हर टास्क में खुद को साबित करती दिखी हैं. शो में अपनी निजी जिंदगी को छुपाकर रखने वाली नीलम ने हाल ही में घर की सदस्य तान्या मित्तल के सामने पहली बार अपने तलाक और बचपन की आर्थिक तंगहाली पर चुप्पी तोड़ी.
वैसे तो नीलम अपनी पर्सनल लाइफ की बातों को कैमरे से दूर रखती हैं, लेकिन तान्या मित्तल के साथ बातचीत में वो अचानक भावुक हो गईं. दरअसल ये बातचीत हल्के-फुल्के अंदाज में शुरू हुई थी. लेकिन जब तान्या ने दिवाली और परिवार के बारे में नीलम से पूछा, तब नीलम ने प्यार से जवाब दिया. लेकिन जैसे ही बात शादी पर आई, वैसे माहौल थोड़ा गमगीन हो गया.
शादी में खुश नहीं थी नीलम
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए नीलम ने बड़े ही दर्द भरी आवाज में कहा, “उस रिश्ते में कभी खुशी का एक पल भी नहीं आया.” उन्होंने बताया कि अलग होने का फैसला भले ही आपसी सहमति से लिया गया, लेकिन इमोशनल तौर पर ये उनके लिए बेहद तकलीफ देने वाला था. नीलम ने पछतावे के साथ कहा, “उससे शादी करना एक गलत फैसला था. इसके बारे में सोचकर भी मुझे दुख होता है.”
पिताजी काटते थे लकड़ी
तान्या ने नीलम से सहानुभूति जताई. इसके अलावा, हाल ही में मालती से बातचीत में नीलम ने अपने बचपन के मुश्किल दिनों को भी याद किया था. उन्होंने बताया कि कैसे उनका परिवार गरीबी से जूझ रहा था. अपने पिता के संघर्षों को याद करते हुए नीलम भावुक हो गईं, “मेरे पिताजी घर चलाने के लिए लकड़ी काटते थे. दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता था.” उनकी बातें सुनकर तान्या की आंखें भी नम हो गईं. बिग बॉस की बात करें तो इस हफ्ते नीलम गिरी और तान्या मित्तल घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हैं.