
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
नारनौल अदालत में आरोपी की जगह किसी दूसरे द्वारा फ़र्ज़ी तरीके से पेश होने और हाज़िरी लगाने पर नायब कोर्ट की शिकायत पर केस दर्ज़ किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नायब कोर्ट एलईएचसी मोनिका ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह बतौर नायब कोर्ट अमनदीप दीवान एएसजे नारनौल की अदालत में नियुक्त है।
11 मई 2023 को एक केस टाईटल स्टेट/ अंकित और अन्य एफआईआर नंबर-50 डीटी 21.2.2022 सदर थाना में आरोपीय अंकित पुत्र सुनिल कुमार निवासी नांगल सिरोही, राहुल उर्फ लाला पुत्र विनोद कुमार वासी गोद, अजय पुत्र विक्रम वासी नांगल सिरोही, हनुमान उर्फ कालिया पुत्र लालाराम निवासी गोद अदालत में पेश हुए, लेकिन सह आरोपी भीम पुत्र रोहतास निवासी नांगल सिरोही उस दिन अदालत मे पेश न हुआ।
इसके बाद 11 मई 2023 को आरोपी भीम के साथ मिलीभगत करके किसी अन्य आरोपी ने अपने सह आरोपी भीम के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर किए व सह आरोपी भीम की गलत व झूठी हाज़िरी अदालत मे दर्ज कराई। उस दिन आरोपी भीम अदालत में हाजिर नहीं था। उपरोक्त घटना बारे अब सभी आरोपी के अदालत में होने पर उनके हस्ताक्षर मिलान करने पर उपरोक्त फर्जवाडा के बारे में पता चला। पुलिस ने अंकित, राहुल उर्फ़ लाला, अजय, हनुमान उर्फ़ कालिया, भीम के खिलाफ केस दर्ज़ किया हैं।