केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह औऱ वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस ने ‘Black Paper’ जारी किया

सोशल मीडिया प्लेफार्म पर दी जानकारी

यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। पीएम मोदी ने लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव गरू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।

Share.
Exit mobile version