बलिया : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री नारद राय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर अपने ‘बायो’ में ‘मोदी का परिवार’ लिखकर भारतीय जनता पार्टी में जाने का संकेत दिया साथ ही जनता से सपा के चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर ताला लगाने (Narad Rai May Join BJP) का आह्वान किया।
इसे भी पढ़ें – विपक्ष कुछ भी कहे जनता मोदी को कराएगी चार सौ पार : पियूष गोयल
बलिया सदर सीट से दो बार के विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री राय ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ”दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।”
इसे भी पढ़ें – मोदी के रहते आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता : अमित शाह
Narad Rai May Join BJP – उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही शाह से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बैठे हुए दिखाई दिये। राय ने ‘एक्स’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा और एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं,मैं लड़ता हूं, तो ताल ठोंक कर लड़ता हूं! मदद करता हूं, तो ताल ठोंक कर करता हूं और विरोध भी करता हूं,तो ताल ठोक कर करता हूं!
