राजस्थान के बांसवाड़ा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां केवल चर्च जाने से मना करने पर एक व्यक्ति को उसके सगे भाइयों और परिवार के सदस्यों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने (murder of relatives) मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
murder of relatives – मामला कलिंजरा थाना इलाके के शंभूपुरा गांव का है. मृतक की पहचान कालू पुत्र लक्ष्मण सोलंकी भील (उम्र 35 वर्ष) निवासी शंभूपुरा के तौर पर हुई है. मृतक की दो पत्नियों और अन्य परिजनों ने बताया कि कालू के भाई और कुछ अन्य रिश्तेदार उसे जबरन ईसाई धर्म स्थल चर्च ले जाना चाहते थे. वहां पादरी से मुलाकात करवाना चाहते थे.


 
									 
					
