नई दिल्ली : शालीमार बाग के शीश महल पार्क में 30 वर्षीय युवक की चाकू( Murder In Shalimar Bagh) से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार सुबह युवक का शव खून से लथपथ नग्न हालत पार्क से बरामद किया। युवक के सिर और गुप्तांग पर वार किए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – ‘अब दिल्ली होगी साफ’ : महापौर ने खुद संभाली दिल्ली की सफाई व्यवस्था की कमान
अनिल वर्मा परिवार सहित हैदरपुर की झुग्गी में रहता था। परिवार में विधवा मां सुमित्रा देवी, भाई रोहित, पत्नी रीता हैं। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी। परिजनों ने बताया कि अनिल मंगलवार रात को घर से निकला था। उसने कुछ देर में आने की बात कही थी, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। परिजनों ने रात भर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल के चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे। हत्या करने वाले ने नाखून भी निकाल लिया था और गुप्तांग पर चाकू से हमला किया था। उसके शरीर पर कपड़े तक नहीं
थे। सुबह पार्क में टहलने आए शख्स ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग साथियों से मिलकर करता था लूट, तीन गिरफ्तार
Murder In Shalimar Bagh – परिजनों को जानकारी मिलने पर वे भी मौके पर पहुंचे। छोटे भाई रोहित ने शव की पहचान की। मौके पर डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना और अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जमा किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल को नशे का लत थी। उसका फोन गुम हो गया था और कुछ दिन पहले उसने पत्नी का फोन छीन लिया, लेकिन वह भी गायब हो गया था। अभी तक हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह माना जा रहा है। वारदात सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम को जांच में शामिल किया गया है।