नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुराद नगर, गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई (Murder Accused Arrested From Delhi) सनसनीखेज हत्या की वारदात को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एवं किडनैपिंग सेल ने वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड शूटर को दिल्ली के जगतपुरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनीत मलिक (42) के रूप में की गई है।
इसे भी पढ़ें – LG वीके सक्सेना ने आठ IAS का किया तबादला, चंचल यादव बनीं गृह सचिव
Murder Accused Arrested From Delhi – क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बुधवार को बताया,आरोपी विनीत मलिक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, मुराद नगर, गाजियाबाद में काम करता था। उसने कबूल किया कि उसने लाखन सिंह नामक शख्स की हत्या कर दी थी। क्योंकि लाखन सिंह उसकी भतीजी को काफी समय से परेशान कर रहा था। इसलिए उसने पांच जून को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर यूपी के मेरठ में लखन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इसे भी पढ़ें – पिस्टल दिखाकर किशोरी से दुष्कर्म, विरोध करने पर 5वीं मंजिल से फेंका
इस मर्डर मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में 8 जून को आईपीसी की धारा 302/364 के तहत मामला दर्ज किया गया और यूपी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी आरोपी की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।इस दौरान पता चला कि आरोपी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर विनीत मलिक को जगतपुरी, रेडलाइट के पास से दबोचा।