अबोहर: अबोहर के एस.डी.एम.-कम-नगर निगम कमिश्नर ने प्रॉपर्टी टैक्स के देनदारों पर वीरवार को कड़ी कार्रवाई की और जिन देनदारों ने अग्रिम नोटिस के बाद भी अपना टैक्स जमां नहीं करवाया उनके प्रतिष्ठानों को सील करवाया। वहीं आधा दर्जन लोगों ने खुद ही निगम में जाकर करीब 6 लाख रुपए (municipal corporation in action) की राशि जमा करवाई।

municipal corporation in action – जानकारी के अनुसार एस.डी.एम. कृष्ण पाल राजपूत निगम के अमले और पुलिस प्रशासन की टीम सहित आज शहर के उन बड़े दुकानदारों के दुकानों पर पहुंचें जिनको कई बार सूचित किए जाने के बाद भी प्रापर्टी टैक्स नहीं जमा करवाया। आज वे करीब 50 लोगों की टीम सहित उनकी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानदारों ने चैक काट कर दिए।

एस.डी.एम. ने हनुमानगढ़ रोड स्थित अबोहर गैस एजैंसी पर गए तो वहां के संचालकों ने तुरंत 1.32 लाख का चैक काटकर निगम अधिकारियों को दिया ताकि उनके प्रतिष्ठान को सील होने से बचाया जा सके। वहीं, निगम की टीम ने इसी मार्ग स्थित जय मां शक्ति स्टील वर्कर्स पर गए लेकिन मालिक द्वारा मौके पर चैक देने में असमर्थता जताई तो नगर निगम स्टाफ के के साथ गए पुलिस कर्मचारियों ने वहां पर काम करने वाले लोगो को बाहर निकालते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया।

एस.डी.एम. ने कहा कि ऐसी करीब दर्जन भर प्रापर्टियां है जिनका लाखों रुपए का टैक्स बकाया पड़ा है। उनसे टैक्स एकत्र कर शहर के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि सील करने की प्रक्रिया से बचने के लिए जिन लोगों ने निगम का टैक्स देना है वे खुद ही निगम में जमा करवा दें।

Share.
Exit mobile version