बेतिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार है और उन पर एक दशक से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया। पश्चिम चंपारण जिले के (Modi On Lalu Yadav) बेतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस गठबंधन के कुशासन के परिणामस्वरूप बिहार के युवा बड़ी संख्या में पलायन करने के लिए मजबूर हुए और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता संभालने के बाद ही राज्य में चीजें बेहतर दिखने लगीं।
इसे भी पढ़ें – RJD का मतलब अधिकार, रोजगार और विकास, BJP झूठ की फैक्ट्री : तेजस्वी
उन्होंने कहा, ‘‘जंगल राज के लिए जिम्मेदार परिवार……वे बिहार के सबसे बड़े गुनहगार हैं। उनके कुशासन ने एक पूरी पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डाल दिया। युवाओं को देश के अन्य हिस्सों में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि केवल एक परिवार समृद्ध हुआ। मोदी ने प्रसाद के उनका कोई परिवार नहीं होने के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, बाबासाहेब आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग जीवित होते तो ये लोग अपने स्वयं के परिवारों को बढ़ावा न देने के लिए उन पर भी हमला करते।
इसे भी पढ़ें – बिहार महागठबंधन में बड़ी टूट, राजद के पांच विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
Modi On Lalu Yadav – उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे उनकी शिकायत यह है कि मेरा कोई परिवार नहीं है।मेरे लिए पूरा देश मेरा परिवार है और आज पूरा देश कह रहा है कि वह खुद को मोदी के परिवार के रूप में देखता है। राजद प्रमुख की टिप्पणी पर भाजपा नेताओं और समर्थकों ने प्रधानमंत्री के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए अपने सोशल मीडिया खाते के नाम के साथ मोदी का परिवार भी जोड़ दिया।