चंडीगढ़ : विधानसभा हलका सुनाम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज दो और गांवों में बनने वाली जल आपूर्ति योजनाओं की औपचारिक शुरुआत की।2.77 करोड़ रुपये की लागत से गांव ढडरियां और गांव किलाह भारी में बनने वाली जल आपूर्ति परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा (Water Supply) कि वह गांवों और शहरों के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 18 महीनों के भीतर पंजाब सरकार ने सुनाम की विभिन्न परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट जारी की है।
इसे भी पढ़ें – अग्निवीर अमृतपाल के परिवार से मिले CM मान, सौंपा 1 करोड़ का चेक
Water Supply – कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन दोनों योजनाओं पर 6 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा और दोनों गांवों में 21 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये योजनाएं 6 से 8 महीने के अंदर पूरी हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें – पंजाब को मिला टाटा स्टील प्लांट, सीएम मान ने रखी आधारशिला
वहीं जम्मू के राजौरी क्षेत्र में शहीद हुए गांव भसौड़ के 25 वर्षीय सैनिक हरसिमरन सिंह को आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद हरसिमरन सिंह को पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी। पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सैनिक हरसिमरन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। इसी तरह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओ.एस.डी. प्रोफेसर ओंकार सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त (ज) अनमोल सिंह धालीवाल ने भी पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीद को सलामी दी।