AI Co-Pilot App : आज हम हर दिन एआई की दुनिया की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि एआई जीपीटी जैसे चैटबॉट आ गए हैं. वहीं, इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया को-पायलट ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप सर्च इंजन बिंग से अलग है और पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट के AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें – YouTube क्रिएटर्स अब कमा सकेंगे ज्यादा पैसा, ये नया फीचर करेगा मदद

AI Co-Pilot App करेगा ये काम

  • यह ऐप ओपन AI के लेटेस्ट GPT-4 मॉडल का फ्री एक्सेस देता है.
  • DELL-E3 की मदद से इमेज क्रिएट और ईमेल लिखने और डॉक्यूमेंट बनाने जैसे काम करेगा.
  • वॉइस इनपुट का ऑप्शन भी होगा उपलब्ध.
  • इसके साथ ही इमेज और टेक्स्ट इनपुट का ऑप्शन भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें – Google Maps में आने वाला है कमाल का फीचर, लोकेशन पहचानने में करेगा मदद

लोगों को पंसद आ रहा है ये ऐप

बात दें कि नया को-पायलट ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर अवेलेबल है. इसे 5 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं. हालांकि यह iOS में अवेलेबल नहीं है. लेकिन कंपनी इसे जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी लेकर आ सकती है.

Exit mobile version