उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक मौलाना पर तीन महिलाओं को कलमा पढ़ाने, फिर धर्मांतरण करके उन्हें लेकर फरार हो जाने का आरोप लगा है. आरोप खुद मौलाना के एक दोस्त ने लगाया है. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस ने मौलाना सलमान शेख (maulana ran away) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मड़ियांव क्षेत्र में रहकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर के सिधौली निवासी सलमान शेख से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और सलमान नियमित रूप से पीड़ित के घर आने-जाने लगा. पीड़ित के मुताबिक, कई बार जब वह काम पर होता था, तब भी सलमान उसके घर घंटों रुकता था. इस दौरान सलमान ने पीड़ित की पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देना शुरू कर दिया. पीड़ित ने बताया कि सलमान ने दोनों महिलाओं को कलमा पढ़वाया और धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदलने लगा. दोनों पूजा-पाठ में रुचि लेना बंद कर चुकी थीं और अक्सर इस्लामिक बातें करती थीं. विरोध करने पर पत्नी और साली झगड़ने लगती थीं.

maulana ran away – पीड़ित ने बताया कि उसने सलमान को घर आने से मना किया, लेकिन उसकी साली सलमान को अपना दोस्त बताकर बात टाल देती थी. पीड़ित को शक हुआ कि सलमान कुछ गलत इरादों से घर आ रहा है. एक बार पत्नी ने सलमान की बातों का जिक्र किया, जिसमें उसने धर्मांतरण के लिए मोटी रकम मिलने की बात कही थी, लेकिन बाद में पत्नी ने इस बात से इनकार कर दिया. पीड़ित का कहना है कि उसे अंदाजा नहीं था कि सलमान उसकी पत्नी, साली और मासूम बेटी को भ्रमित कर उनके साथ इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

 

 

Share.
Exit mobile version