कार्तिक अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है. इस शुभ अवसर पर गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई जाती है. इस दिन दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान करने से पूण्य फल प्राप्त होता है. अमावस्या के दिन महादेव या भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा-पाठ से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश होता है.
इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है. आज स्नान-दान की अमावस्या मनाई जा रही है. अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर को शुरू हुई. ये तिथि आज शाम तक है. आज के दिन कई शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है. आइए जानते हैं कि आज कौन-से योग बन रहे हैं. साथ ही जानते हैं स्नान-दान का मुहूर्त.
आज है कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya 2025)
कार्तिक मास की अमावस्या की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 3 जकर 44 मिनट पर हो चुकी है. ये तिथि आज शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, अमावस्या आज मनाई जा रही है.
कार्तिक अमावस्या शुभ योग
आज विष्कुंभ योग 3 बजकर 16 मिनट तक और इसके बाद प्रीति योग शुरू हो जाएगा. अभिजीत मुहूर्त आज दिन में 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होगा, जोकि दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. अमृत काल दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से शुरु होगा. ये शाम 05 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
कार्तिक अमावस्या पर कब करें स्नान-दान? ( Kartik Amavasya 2025 Snan Daan)
आज के दिन में कार्तिक अमावस्या का स्नान-दान किया जा सकता है, क्योंकि अमावस्या की तिथि आज शाम तक रहेगी. इस समय में पवित्र नदी में स्नान- दान और पूजा पाठ से बहुत लाभ मिलेगा. इस दिन स्नान-दान करने वाले लोग बहुत पुण्य प्राप्त करते हैं. कार्तिक अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में डुबकी लगाने से मन पवित्र होता है. ये दिन अध्यातमिक दृष्टि से बहुत अहम है.