Manisha Padhi : बेटी, बहन हो बहु या मां. आज भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में माता-पिता से लेकर देश का नाम रोशन कर रही हैं. खेल से लेकर सेना तक हर क्षेत्र में महिलाएं योगदान दे रही हैं.

इसी दिशा में वायु सेना की एक महिला अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी ने देशभर में अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. मनीषा पाढ़ी को हाल ही में महिला सहायक-डी-कैंप यानी एडीसी के रूप में नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें – मिजोरम में जेडपीएम की भारी जीत, मुख्यमंत्री जोरमथांगा हारे

देश का पहली एडीसी बनी Manisha Padhi

मनीषा देश की पहली महिला एडीसी बन गई हैं. आपको बता दें की मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कुंभपति ने साल 2015 बैच की वायु सेना अधिकारी रहीं मनीषा पाढ़ी को पहली महिला एडीसी के रूप में नियुक्त किया हैं.

मिजोरम के राज्‍यपाल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी को एड-डी-कैंप (एडीसी) के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई.

इसे भी पढ़ें – तीन राज्यों में हैट्रिक, 2024 में हैट्रिक की गारंटी : मोदी

महिलाओं की शक्ति का उदाहरण है मनीषा

इसके साथ राज्‍यपाल ने बताया मनीषा पाढ़ी की इस पद पर नियुक्ति के एक मील का पत्‍थर ही नहीं बल्कि लैंगिक मानदंडों को तोड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की शक्ति का एक उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है.

Share.
Exit mobile version