फाजिल्का के जलालाबाद में अपनी बहन को मिलने के लिए आए डबवाला में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले युवक की किस्मत इस कदर चमकी कि उसके द्वारा खरीदे गए लॉटरी के टिकटों में से दो टिकटों पर लाटरी लगी है l इसमें उसे एक पर 50 हजार और दूसरी पर 45 हजार रुपए का इनाम निकाला है l खास बात यह रही (sister’s house changed luck) कि रोहित कुमार नामक युवक द्वारा पहली बार लॉटरी की टिकट खरीदी गई थी l

sister’s house changed luck – जानकारी देते हुए रोहित कुमार ने बताया कि वह डबवाला का रहने वाला है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है l आज वह अपनी बहन को मिलने के लिए जलालाबाद आया था l जहां उसके द्वारा पहली बार यहां से करीब 500 रुपए के लाटरी के टिकट खरीदे गए l जिसमें एक टिकट पर 45 हजार ओर दूसरी पर 50 हजार रुपए का इनाम निकला l रोहित कुमार का कहना है कि आजतक उनके द्वारा कभी भी लाटरी नहीं डाली गई थी l

बता दे कि रोहित कुमार द्वारा खरीदी गई सिक्किम स्टेट लाटरी नंबर 1224 पर पहला इनाम 50 हजार रुपए का इनाम निकला तो लाटरी विक्रेता ने विजेता को फोन कर सूचित किया तो उन्होंने शाम घर वापिस जाते समय उनके पास आने का समय दिया l किस्मत इस कदर चमकी कि शाम को जब रोहित कुमार लाटरी विक्रेता के पास जीत की राशि लेने पहुंचा तो उसके पास मौजूद डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी लाटरी की टिकट नंबर 92409 नंबर पर 45 हजार का इनाम निकला l जिससे वह बेहद खुश है l रोहित कुमार का कहना है कि इनाम की राशि को वह घर के कामों के लिए इस्तेमाल करेंगे l

Share.
Exit mobile version