लोकसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे आने लगे हैं. तो वहीं वोटों की गिनती के बीच अब नीतीश कुमार पर सबकी निगाहें टिकी हैं. एनडीए 299 सीटों पर आगे है. इसमें जेडीयू की 14 सीटें शामिल हैं. ऐसे में सरकार बनने में जेडीयू एक महत्वपूर्ण भूमिका में है.

इसे भी पढ़ें – कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार संपत्तियों को बेचने की तैयारी में : जीतू पटवारी

क्या इंडिया गठबंधन के संपर्क में है नीतिश

इस बीच सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के आई.पी. सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ‘नीतीश हमारे थे, हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे. जय सीता राम.’ यहां पर आपको बता दें कि जब नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे थे और कांग्रेस के अलावा आरजेडी साथ थी तो नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठकें शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था.

यही नहीं महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था और एनडीए का हिस्सा हो गए थे. यही वजह है कि इस समय राजनीतिक हचलच तेज है. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे या नहीं

Share.
Exit mobile version