बिहार में विधानसभा की शीतकालीन सत्र चल रहा है. गुरुवार को इसका चौथा दिन था. मगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से गायब थे. विधानसभा की कार्यवाही से तेजस्वी की गैरमौजूदगी को लेकर आरजेडी (leader of opposition missing) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा दावा किया है.
leader of opposition missing – उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के चालू सत्र को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं. अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है.
तेजस्वी की क्षमता पर भी उठाया सवाल
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी की क्षमता पर सवाल उठाया. शिवानंद तिवारी ने कहा, “अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें (तेजस्वी) नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी वो गैर हाजिर थे. कहा जा रहा है कि वो दिल्ली गए. बीवी बच्चे पहले ही चले गए थे. अब बताया जा रहा है कि परिवार के साथ वो यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं.
बिहार में विपक्ष का मैदान खाली है- शिवानंद
शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है. बिहार में विरोध की राजनीति का पुरा मैदान खाली है. नीतीश पांच वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, यह भी संदेह के गंभीर घेरे में है. बिहार पर अपना झंडा फहराने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए जवाबदेह कौन है! अकेले नीतीश कुमार? मैं इस निष्कर्ष से सहमत नहीं हूं.


