मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के तलाक को तीन साल हो गए हैं । दोनों ने 16 साल तक साथ रहने के बाद 2021 में तलाक लेने का फैसला किया। तलाक के बाद भी इन्हें साथ घूमते और काम करते देखा जाता है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी जा सकती है। दोनों को अक्सर (Kiran Rao Broke The Silence) परिवार और बच्चे के साथ समय बिताते देखा जाता है। अब किरण राव ने तलाक पर प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें – निकिता दत्ता ने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट पर बरपाया कहर, सिंपल सूट पहन सादगी भरे अंदाज से लूटी महफिल
आमिर और किरण ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में साथ काम किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और सुपरहिट रही। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई। अब तलाक के तीन साल बाद किरण राव पहली बार बोलती नजर आईं। उन्होंने कहा कि अलगाव के बाद वह खुश हैं।
इसे भी पढ़ें – साउथ फिल्मों में डंका बजता है कॉमेडियन ब्रह्मानंदम का,रजनीकांत से भी ज्यादा है संपत्ति
Kiran Rao Broke The Silence – एक शो में किरण राव ने कई बातों पर बयान दिया। निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल मामलों तक हमने दिल खोलकर बातें कीं। ‘मुझे लगता है कि समय-समय पर आपको अपने रिश्ते को फिर से जीवंत करने की जरूरत है। क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम इंसान के रूप में बहुत कुछ बदलते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत है। मुझे लगता है कि तलाक के बाद मैं बहुत खुश हूं।’ किरण राव ने कहा, ‘आप इसे एक खुशहाल तलाक कह सकते हैं।’
किरण ने आगे कहा कि, ‘जब मेरी शादी नहीं हुई थी तो मैं काफी समय तक सिंगल थी। शादी से पहले मैंने अपनी जिंदगी और आजादी का पूरा आनंद लिया।’ मैं तब अकेलापन महसूस करती थी, लेकिन अब नहीं, क्योंकि मैं अपने बेटे आजाद के साथ हूं।’ मुझे लगता है कि तलाक के बाद ज्यादातर लोग अकेलापन महसूस करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे आमिर और मेरे परिवार का पूरा समर्थन मिला।