Karnal: Skeleton found hanging from tree in forest

crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

हरियाणा के करनाल में शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक बुढ़ाखेड़ा के जंगल में रविवार को पेड़ से कंकाल लटका मिला। जिस व्यक्ति का यह कंकाल है, उसकी करीब एक महीने पहले मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में इतना ही पता चला कि किसी पुरुष का कंकाल है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है।

यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है, इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखवाया है।

रविवार सुबह करीब 11:30 बजे एक राहगीर शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक बुढ़ाखेड़ा के जंगल में लघु शंका के लिए गया था। इस दौरान उसे दुर्गंध आई, जिस पर वह जंगल के थोड़ा अंदर गया, जहां पेड़ से कंकाल लटका देखकर वह भाग गया।

सड़क पर आकर उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद सेक्टर-32-33 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले जंगल के क्षेत्र को सील किया गया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

सर्च अभियान में नहीं मिला कोई फोन या दस्तावेज

पुलिस टीम ने पेड़ के आसपास जांच की, लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला। पुलिस को उसके फोन की तलाश थी, लेकिन जंगल में काफी दूर तक सर्च अभियान चलाया मगर कोई फोन मिला न दस्तावेज। कंकाल के कपड़ों से भी कोई दस्तावेज या फोन नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान की जा सके।

शुरू की जांच

पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी है। जिसका पता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। असल में जिस जगह पेड़ पर कंकाल लटका मिला, उसके नीचे ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिस पर चढ़कर फंदा लगाया गया हो। बशर्ते कि मृतक पेड़ पर चढ़कर फंदा लगाकर कूद न गया हो। जिसकी संभावना कम लग रही है। ऐसे में यह आशंका है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। हालांकि पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। प्रारंभिक जांच में एक अनुमान है कि शव करीब एक महीने से पेड़ से लटका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है। -सालिंद्र कुमार, एसएचओ, थाना सेक्टर 32-33

Share.
Exit mobile version