
बर्खास्त
– फोटो : अमर उजाला
हरियाणा के करनाल जिले के निसिंग थाना क्षेत्र के औगंद गांव में 30 जुलाई को फाल्ट सही करते समय लाइनमैन की करंट से झुलसकर हुई मौत के मामले में एक सब स्टेशन ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दूसरे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके अलावा दो जेई और एक फोरमैन को चार्जशीट किया गया है, जबकि एक जेई को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि काछवा निवासी लाइनमैन संजीव कुमार (34) रविवार को निसिंग के औंगद गांव में फाल्ट सही करने के लिए गया था। इस दौरान लाइनमैन ने दो घंटे का शटडाउन लिया हुआ था, लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। बीते रोज रविवार को उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई।
मामले में प्रथमदृष्टया जेई बलविंदर की लापरवाही को देखते हुए उस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। साथ ही मामले की जांच बिजली निगम के एक्सईएन सतपाल को सौंपी गई थी, जिन्होंने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट एसई को सौंप दी।
इसके आधार पर एक सब स्टेशन ऑपरेटर मनजीत को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दूसरे स्टेशन ऑपरेटर संदीप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। वहीं जेई सुरेंद्र और जेई नानकचंद तथा फोरमैन राजेश को चार्जशीट किया गया है। इस संबंध एसई कशिक मान का कहना है कि लाइनमैन की मौत के मामले में लापवाही मिलने पर संबंधित छह कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।