साल 2025 का 10 महीना बीतने को है और अभी तक इस साल कोई भी फिल्म 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार नहीं कर सकी हैं. साल 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्मों ने ये कमाल किया था (Kantara chapter 1) वहीं दूसरी तरफ साल 2024 में अल्लू अर्जुन और प्रभास की फिल्में ये कारनामा करने में सफल रही थीं. मगर 2025 में अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिल सका है. अब तक बॉलीवुड और साउथ की तमाम फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने अच्छा कलेक्शन किया है.

मौजूदा समय में ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से उम्मीद की जा सकती है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और इसकी 15 दिनों की कमाई के आंकड़े भी आ चुके हैं. फिल्म का कलेक्शन शानदार जा रहा है और फ्लो बना हुआ है. इतनी जल्दी तो ये फिल्म थिएटर्स से उतरने वाली भी नहीं है. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है और अभी ये फिल्म विकी कौशल की छावा से कितना पीछे चल रही है.

Kantara chapter 1 – भारत में इस फिल्म ने 15 दिनों में 485.40 करोड़ रुपए की हो चुकी है. फिल्म को बीते गुरुवार के दिन अब तक का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इस फिल्म का कलेक्शन पहली बार सिंगल डिजिट में रहा है और इस फिल्म ने 15वें दिन 9 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 14 दिनों में इस फिल्म ने 670 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसमें अगर 15वें दिन की कमाई जोड़ ली जाए तो ये फिल्म 679 करोड़ कमा चुकी है और इसमें अभी फिल्म के 15वें दिन के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं.

Share.
Exit mobile version