लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Intolerable Loss) ने शोक जताया है। अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती पीएम की मां हीराबेन मोदी ने अहले सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। हॉस्पिटल की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई। पीएम मोदी की मां के निधन खबर सामने आते ही यूपी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

इसे भी पढ़ें – दुष्कर्म कर जबरन धर्मांतरण का बनता था दबाव, जिम संचालक सहित तीन गिरफ्तार

सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। पीएम नरेंद्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। हीराबेन मोदी 100 साल की थीं। पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था।

Intolerable Loss – यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री की पूज्य मां का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक की इस घड़ी में प्रभु श्रीराम प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों को संबल प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें – साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना, दुकानदारों व खरीदारों पर रखी जाएगी नजर : सीईओ

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

Share.
Exit mobile version