नोएडा:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के विसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से बलात्कार करने और धर्मांतरण करने के लिये दवाब डालने (Rape And Conversion) के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया कि क्षेत्र के शाहबेरी गांव में जिम चलाने वाले इंतजार ने अपना नाम सोनू बताया और उसे जिम में प्रबंधक की नौकरी दी।

इसे भी पढ़ें – ग्रेटर नोएडा को बनाइये सुन्दर व हरा-भरा, सीईओ ने 26 जनवरी तक दिया लक्ष्य

मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी महिला का पति नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। दंपती के एक बेटा भी है। महिला ग्रेनो वेस्ट स्थित एक जिम में जनवरी माह से एक्सरसाइज के लिए जाने लगी। जिम संचालक इंतजार खान ने महिला को अपना नाम सोनू बताया था।आरोपी ने अपना धर्म भी छिपाया और जून माह में महिला को जिम का मैनेजर बनाकर करीबी बढ़ा ली। आरोपी ने महिला को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा।

इसी बीच महिला को आरोपी के असल नाम व धर्म का पता चल गया। इस पर महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगी।इंतजार खान से करीबी का पता चलने पर पीड़िता पर उसका पति काफी नाराज हुआ था। वह अपने दस साल के बेटे को लेकर पीड़िता को छोड़कर चला गया। इसके बाद ही आरोपी ने गाजियाबाद में किराये पर फ्लैट लेकर पीड़िता के साथ रहना शुरू किया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। राज खुलने पर जब पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो आरोपियों ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की पेशकश की, जिसे उसने ठुकरा दिया।

इसे भी पढ़ें – राम कथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है : मेनका गांधी

थाना प्रभारी ने बताया कि आज पुलिस ने तीनों आरोपियों इंतजार खान, उसके भाई सोहेल तथा पिता अब्बास अली को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 376, 342, 323, 506, 120बी तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

 
 
Share.
Exit mobile version