उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के आसलेमपुर गांव से एक हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिर्फ लापरवाही की तस्वीर नहीं, बल्कि मासूम बच्चों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ का सबसे खतरनाक उदाहरण बन गया है. वायरल वीडियो (inhuman act) में सरकारी स्कूल के 10-12 साल के बच्चे अपनी पीठ पर कीटनाशक दवा की भार ड्रम लटकाए पेड़ों पर स्प्रे करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – जीजा के नाम पर नकली MBBS डिग्री लेकर बना ‘दिल का डॉक्टर’, मेडिकल कॉलेज में 3 साल तक की नौकरी
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा इलाके आसलेमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में दो बच्चे पेड़ पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते नजर आए हैं. जिस बच्चे के कंधे पर किताबों से भरा बैग होना चाहिए था, उसके कंधे पर स्कूल स्टाफ ने कीटनाशक दवाओं से भरा ड्रम लाद दिया. बच्चे जान जोखिम में डालकर जहरीली दवा का छिड़काव कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
इसे भी पढ़ें – ED का बड़ा एक्शन: सहारनपुर में कोडीन कफ सिरप तस्करी नेटवर्क ध्वस्त! 500 करोड़ के रैकेट का खुलासा
inhuman act – इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जोकि तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजा जाता है, न कि जानलेवा कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए. उन्होंने मामले में जिम्मेदार स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे कोई भी बच्चों की जान को जोखिम में डालने की हिमाकत न करे.


