एक बार फिर से इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. यह पहला या दूसरा मौका नहीं बल्कि सातवां मौका है. जब इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वे 2023 का रिजल्ट जारी किया है. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवीं बार इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है.
इसे भी पढ़ें – MV LILA NORFOLK जहाज हुआ हाईजैक, भारत के 15 क्रू मेंबर्स हैं सवार
देश का स्वच्छ राज्य बना महाराष्ट्र
वहीं, देश के स्वच्छ राज्यों की कैटेगरी में इस बार महाराष्ट्र ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं, पिछली बार पहले स्थान पर रहने वाले मध्य प्रदेश को इस बार दूसरा स्थान मिला है. वहीं, छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहे.
इसे भी पढ़ें – Hit And Run : नए कानून के विरोध में ट्रक-चालकों की…
2022 में इंदौर रहा था पहले नंबर पर
2022 में राजस्थान-महाराष्ट्र को पछाड़ कर मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य बन गया था. 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश नंबर-1 पर आया था. वहीं, इंदौर ने सफाई का सिक्सर लगाया था. और देश का सबसे साफ शहर बना था.