भारत की डिजिटल दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट हो गई है. इंटरनेट की दुनिया में भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत अब एवरेज इंटरनेट स्पीड में दुनिया में 26वें नंबर पर पहुंच गया है. ये वही भारत है जो सितंबर 2022 में 119वें नंबर पर था. ये बड़ा बदलाव 5G टेक्नोलॉजी के (internet speed) आने के बाद हुआ है.

5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद देशभर में इंटरनेट स्पीड में काफी सुधार हुआ है. अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत की एवरेज डाउनलोड स्पीड 136.53 Mbps रही है. वहीं अमेरिका 176.75 Mbps के साथ 13वें और चीन 207.98 Mbps के साथ 8वें नंबर पर है. सिर्फ 2 साल में 93 नंबर का सुधार दिखाता है कि भारत ने 5G कनेक्टिविटी के मामले में दुनिया को चौंका दिया है.

internet speed – एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पर पर्सन डेटा यूज दुनिया में सबसे ज्यादा है. भारत में एक यूजर मंथली 32 GB डेटा यूज कर रहा है. चीन में 29 GB और अमेरिका में 22 GB डेटा का यूज हो रहा है. Ookla के इंडस्ट्री एनालिस्ट अफंडी जोहान के मुताबिक, भारत में अक्टूबर 2022 में 5G शुरू हुआ और तभी से डिजिटल कनेक्टिविटी का लेवल पूरी तरह बदल गया है.

Share.
Exit mobile version