IND vs SA 1st Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (बॉक्सिंग डे टेस्ट) आज से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। आज टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश विलेन बन सकती है। आज मैच के ज्यादातर हिस्से में बारिश आने की बहुत ज्यादा संभावना है। कंडीशंस के देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। जिसका मतलब है कि अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें – Mohammed Shami दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

31 सालों से यहां सीरीज नहीं जीता भारत

भारतीय टीम पिछले 31 सालों से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत के लिए तरस रही है। इस बार भारतीय टीम के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है। आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। अफ्रीका को उनके घर में हराना काफी मुश्किल काम है।

ये भी पढ़ें – IPL में वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत, पूरी तरह फिट होने में लगेंगे कुछ महीने

लेकिन भारत की टीम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतन में कामयाब हो सकती है। दोनों ही टीमों की गेंदबाजी काफी शानदार है। हालांकि अगर बात बल्लेबाजी की करें, तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। अब देखना यही होगा कि किस टीम की बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन करती है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

ये भी पढ़ें – IND vs SA Test : भारत के पास अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका, यहां आज तक नहीं जीती है टेस्ट सीरीज

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Share.
Exit mobile version