चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. दुबई के मैदान में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 15 साल पहले (The mistake was mine) गौतम गंभीर से गालियां खाना वाला ये पूर्व क्रिकेटर अब अपनी गलती मान ली है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल और गौतम गंभीर के बीच साल 2010 में एशिया कप के दौरान जमकर विवाद हुआ था. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले पर कामरान अकमल ने अब बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट पर बात करते कहा, “ये एक गलतफहमी थी. गौतम बहुत अच्छे इंसान हैं. हम एक इवेंट के लिए साथ में कीनिया गए थे और अच्छे दोस्त बन गए थे”.

इसे भी पढ़ें – तालिबान का खौफ, सूरज डूबने से पहले बंद कर देता था क्रिकेट खेलना, अब एशिया कप में टीम को जिताया

उन्होंने बताया कि साल 2010 में हुए एशिया कप मैच में बल्लेबाजी कर रहे गौतम गंभीर एक शॉट चूक गए तो मैंने अपील की. ​​वो अपने आप से इस चूक के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझसे कुछ कहा है. इस तरह गलतफहमी हुई, जिसकी वजह से हमारे बीच विवाद हो गया था”. 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर कामरान अकमल ने अपनी राय रखी.

The mistake was mine – पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण समय को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि ये मैच रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने फैंस से स्टेडियम में जिम्मेदारी से पेश आने की भी अपील की.

Share.
Exit mobile version