आयकर विभाग ने 18 जुलाई 2025 से ITR-2 फॉर्म को ऑनलाइन फाइल करने की सुविधा शुरू कर दी है. अब नौकरीपेशा टैक्सपेयर्स, जिनके पास कैपिटल गेन, क्रिप्टो आय या फिर अन्य कोई भी विशेष इनकम वाले सोर्सेज हैं. वह आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल (https://incometax.gov.in/iec/foportal/) के माध्यम से अपने आयकर रिटर्न को ऑनलाइन (income tax fill online) दाखिल कर सकते हैं.
income tax fill online – आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुआ कि, टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR-2 फॉर्म अब प्री-फिल्ड डेटा के साथ ऑनलाइन फाइलिंग के लिए उपलब्ध है. वित्तीय वर्ष 2024-25 और असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 है. पहले केवल ITR-1 और ITR-4 फॉर्म ऑनलाइन और एक्सेल यूटिलिटी में उपलब्ध थे, जो सीमित आय वर्ग वाले करदाताओं के लिए थे. हालांकि, ITR-3 के लिए अभी केवल एक्सेल यूटिलिटी उपलब्ध है, ऑनलाइन सुविधा जल्द शुरू होगी.