डेरा बस्सी पुल के नीचे एक्सिस बैंक के सामने स्थित कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने भैंस व्यापारियों पर बंदूक तानकर 5 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद सभी व्यापारी डरे हुए हैं। उनमें (An Atmosphere Of Panic) से शहजाद नामक एक व्यापारी इतना डर ​​गया कि उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह वापिस अपने घर यू.पी. में चला गया है।  फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार शहर के पास 3-4 बड़े मीट प्लांट हैं, जहां अलग-अलग बाजारों के व्यापारी भैंसों की सप्लाई करते हैं।

इसे भी पढ़ें – नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं खींच ले तैयारी, आ गई Good News

व्यापारियों ने कई स्थानों पर कार्यालय बना रखे हैं जहां व्यापारी भुगतान लेते हैं। अधिकांश लेन-देन नकद में होते हैं, जिसके लिए व्यापारियों को नकदी रखना आवश्यक होता है। डेराबस्सी पुल के नीचे एक्सिस बैंक के सामने चोबारे पर कुछ व्यापारियों का दफ्तर है जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पांचों बदमाशों में से एक नीचे खड़ा हो गया और बाकी चार चोबारे पर चले गए। उन्होंने ऑफिस में बैठे कारोबारी को बंदूक दिखाकर अलमारी की चाबी मांगी और 5 लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।

शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा: थानाध्यक्ष

An Atmosphere Of Panic – थाना प्रमुख मंदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट में प्रयुक्त कार भी उसके पास से बरामद कर ली गई है। फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share.
Exit mobile version