देश के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में जून के (snowfall on mountains) महीने में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मैदानी क्षेत्रों में शनिवार रात हुई बरसात के बाद आज मैसम साफ है. राज्य के मनाली में रुक-रुककर बरसात देखने को मिल रही है. मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फ गिरी है. अब पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.

snowfall on mountains – हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पिती के केलंग, कुकुमसेरी और ताबो जैसे ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान गिरा है. केलंग में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि प्रदेश में सबसे कम है. कुकुमसेरी में तापमान 5.7 और ताबो में 6.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13.11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. प्रदेश का एवरेज तापमान समान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. चंबा में आज सुबह तड़के बरसात देखने को मिली. किन्नौर के आसमान में हल्के बादल रहे. बीते 24 घंटों में चंबा के भरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां बीते 24 घंटों में 14 मीमी बारिश हुई. राज्य के अलग-अलग इलाकों में आंधी भी चली. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

राज्य में अगले पांच दिनों में अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली चमक सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.

Share.
Exit mobile version