ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में दो छात्रों ने विवाद में एक दूसरे को गोली मार दी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल गया है. घटना के बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. मौके पर छात्रों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के (Dispute between 2 students) लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को दो छात्रों के बीच फायरिंग हो गई. दोनों छात्र हॉस्टल के एक कमरे में थे, जो कि अंदर से बंद था. फायरिंग के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे से कराहने की आवाज सुनी, तो उसने तुरंत इस बात की सूचना वार्डन को दी. वार्डन ने बंद कमरे को खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला.