डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात दिल्ली के देवेंद्र शर्मा को आखिर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा स्थित एक आश्रम से अरेस्ट कर लिया है. 50 से अधिक लोगों की हत्या करने वाला यह (jeeva kill the mahapap) सीरियल किलर इसी आश्रम में ‘बाबा’ बनकर फरारी काट रहा था. दिल्ली पुलिस जब इसकी तलाश करते आश्रम पहुंची तो वह आश्रम में प्रवचन करते मिला. वह आश्रम में आए श्रद्धालुओं को उपदेश कर रहा था कि जीव हिंसा महापाप है और इसका कोई प्रायश्चित नहीं है. उसके उपदेश सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

jeeva kill the mahapap – मर्डर के ही 7 मामलों में उम्रकैद और एक मामले में इस बदमाश को फांसी की सजा हो चुकी है. वह तिहाड़ जेल में अपनी फांसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच अगस्त 2024 में इसे पैरोल मिली तो जेल से बाहर आने के बाद यह फरार हो गया था. इसने अपनी फरारी कुछ दिन अलीगढ़ में काटी. महाकुंभ के वक्त यह कुछ दिन प्रयागराज में भी रहा.

मौके पर किया आइडेंटिटी मार्क का मिलान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शातिर बदमाश की सटीक लोकेशन मिल गई थी. इसी लोकेशन को ट्रैस करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम दौसा स्थित आश्रम में पहुंची और इसे धर दबोचा. हालांकि उस समय भी इस बदमाश ने पुलिस को गुमराह करने की भरसक कोशिश की. इसने बताने का प्रयास किया कि पुलिस जिसकी तलाश कर रही है, वह वो नहीं है.

टैक्सी चालकों को बनाता था शिकार

बता दें कि डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात देवेंद्र शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर है. वह पहले दिल्ली में एक गैस एजेंसी चलाता था. इसमें घाटा हुआ तो वह किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल हो गया. इस मामले में उसने खुद 125 से अधिक मामलों में संलिप्तता कबूल की थी. इसके बाद इस शातिर बदमाश पर हत्या की सनक सवार हो गई और इसने एक के बाद एक 50 से अधिक मर्डर कर डाले. इसके लिए वह खासतौर पर टैक्सी चालकों को शिकार बनाता था.

Share.
Exit mobile version