हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर मैंगलोर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. सुहास शेट्टी हत्याकांड के (Suhas Shetty stabbed to kill) मद्देनजर मंगलुरु के आसपास कन्नूर, कोंचडी और उल्लाल में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. देर रात और सुबह के वक्त तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने सुहास शेट्टी की हत्या का बदला लेने के लिए हमला किया गया.

हमलावरों ने उल्लाल के फैजल, कोंचाडी के मोहम्मद लुकमान और कन्नूर के इरशाद पर चाकू से हमला किया और भाग गए. मारपीट के शिकार तीनों लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये घटनाएं मैंगलोर क्षेत्र में देर रात और सुबह-सुबह हुईं.

सुहास शेट्टी की हत्या का बदला लेने के लिए उडुपी तालुका के अथराडी में गुरुवार रात एक मुस्लिम युवक की हत्या का प्रयास किया गया. बदमाशों ने चालक अबू बकर के ऑटोरिक्शा का रास्ता रोक लिया और उस पर तलवारों और बोतलों से हमला करना शुरू कर दिया.अबूबक्कर फरार हो गया और हिरियादका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. हिरियादका पुलिस स्टेशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुशांत और संदेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Suhas Shetty stabbed to kill – जब पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दावा किया कि यह हत्या सुहास शेट्टी की हत्या का बदला लेने का प्रयास था. उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इस संबंध में हिरियादका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या का मामला एनआईए को सौंपने की अपील की है.

Share.
Exit mobile version