बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो हिंदुओं की एकता के लिए पदयात्रा करने वाले हैं. ये पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक होगी. उन्होंने हिंदू राष्ट्र के लिए अपना रोड मैप बताया है. बागेश्वर बाबा ने बताया है कि हिंदू राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए क्या करना होगा. हिंदू को जागृत करने के लिए देश के हर गांव, गली और हर नुक्कड़ पर जाना होगा.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जातिवाद के नाम पर जहर न फैलाया जाए. हम चाहते हैं कि इस देश में हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का सम्मान हो. हम मुसलमानों या ईसाइयों के खिलाफ नहीं हैं. हिंदुओं की संख्या घट रही है, हिंदुओं में डर है, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे या जो अत्याचार हुए हैं उनकी भरपाई हम नहीं कर सकते. लेकिन आने वाली नस्ल को सुधारने के लिए ट्रेन, हवाई जहाज, चार्टर्ड प्लेन, डिफेंडर या फॉर्च्यूनर से चलने से यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. हमें हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ जाना होगा. तभी हिंदू बचेगा, तभी हिंदू जागृत होगा. इसलिए, हम 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 10 दिनों की यह पदयात्रा कर रहे हैं.