हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बुधवार को कई जिलों से बादल फटने की घटना सामने आई. यहां अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. सबसे ज्यादा बुरा मंजर कांगड़ा और कुल्लू में देखने को मिली. कांगड़ा के धर्मशाला में दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए. यही नहीं (20 people were swept away) इस तबाही में कई लोगों के सिरों से छत छिन गए और उनके आशियाने उजड़ गए.
20 people were swept away – कांगड़ा के मनुनी खड्ड में इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना स्थल के पास एक श्रमिक कॉलोनी में रह रहे लगभग 15-20 मजदूर खनियारा मनुनी खड्ड में जलस्तर बढ़ने की वजह से बह गए. कुल्लू के रेहला बिहाल में तीन लोग अपने घरों से कीमती सामान निकालने की कोशिश करते समय बाढ़ में बह गए. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि एसडीआरएफ की दो टीम और होमगार्ड की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.


