हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (Himachal Board Results) की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 15 मई 2025 यानी आज रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
Himachal Board Results – इस साल हिमाचल प्रदेश में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गईं थीं, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गईं थीं. दोनों ही परीक्षाओं में लगभग 1.95 लाख छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल हिमाचल बोर्ड ने 7 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कुल पासिंग प्रतिशत 74.61 फीसदी था. 2024 में कुल 92 छात्र टॉप-10 मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे थे. वहीं, कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 73.76 फीसदी रहा था.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- फिर होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रोल नंबर डालें.
- अब अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड देखें और उसे डाउनलोड कर लें.
डिजिलॉकर पर कैसे देखें रिजल्ट?
-
- सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें.
- अपने मोबाइल नंबर या आधार से जुड़े क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें.
- अगर डिजिलॉकर पर पहले से आपका अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनाएं और तब साइन इन करें.
- फिर ‘एजुकेशन’ सेक्शन में जाएं और HPBOSE का चयन करें.
- उसके बाद कक्षा 10वीं मार्कशीट 2025 या कक्षा 12वीं मार्कशीट 2025 चुनें.
- अब अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर अपना डिजिटल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और रिजल्ट देख लें.


