Advertisement

हिमाचल के सात जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

0
24
Heavy Snowfall Alert

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को सफेद आफत का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ (Heavy Snowfall Alert) दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से भारी बारिश व बर्फबारी देखने को मिलेगी। इससे राज्य में शीतलहर में और इजाफा होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 29 व 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में जबरदस्त बारिश-बर्फबारी होने की आशंका है। इस दौरान मैदानी भागों में गरज व अंधड़ के साथ भारी वर्षा और पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। शिमला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बर्फ गिरने की पूरी संभावना बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें – हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की प्रधानमंत्री से भेंट, कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली मुलाकात

 Heavy Snowfall Alert – उन्होंने इन जिलों में रहने वाले लोगों से दो दिन सावधान रहने की अपील की है। साथ ही बाहरी राज्यों के पर्यटकों को इन इलाकों की यात्रा पर निकलने से पहले एहतियात बरतने की सलाह दी है। पर्यटकों को राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ीइलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी से भूस्खलन होने की आशंका है, जिससे यातायात, बिजली, पानी और संचार जैसी मूलभूत सेवाएं बाधित हो सकती हैं। मौसम खुलने के बावजूद उच्च पर्वतीय इलाकों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं।

इसे भी पढ़ें – बिलासपुर में सड़कों पर उतरे ट्रक ऑपरेटर, अडानी और नड्डा का पुतला फूंका

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य भर में चार नेशनल हाइवे और 219 सड़कें अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे अधिक 136 सड़कें बंद हैं। इनमें उदयपुर उपमण्डल में 83, लाहौल में 48 और स्पीति में 05 सड़कें शामिल हैं। चम्बा जिला में 55, कुल्लू में 10, शिमला में 06, मंडी में 04, सिरमौर व किन्नौर में 03-03 और कांगड़ा में 01 सड़क बंद है। लाहौल-स्पीति में 02 और किन्नौर व कुल्लू में 01-01 नेशनल हाइवे बंद पड़ा है। बर्फबारी से 382 ट्रांसफार्मरों के बंद पड़ने से कई जगह बिजली गुल है। अकेले चम्बा जिला में 354 बिजली ट्रांसफामर ठप हैं। इनमें तीसा उपमण्डल में 195, पांगी में 78, सलूणी में 45 और भरमौर में 10 ट्रांसफार्मर शामिल हैं। लाहौल-स्पीति में 15 और किन्नौर में 09 ट्रांसफार्मर बंद हैं। बर्फबारी का पेयजल परियोजनाओं पर भी असर पड़ा है। चम्बा जिला में 70 और लाहौल-स्पीति में 02 परियोजनाएं ठप हैं।