छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी 74 वर्षीय पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर (heart wrenching murder) लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी की है. आरोपी ठिभू केरकेट्टा खनिज विभाग के अंबिकापुर कार्यालय में पहले सर्वेयर था. अब रिटायरमेंट के बाद घर रह रहा था. वर्ष 2009 में विभाग का एक ड्राइवर उसके साथ ग्राम ठरकी आया था. उसी दौरान ठिभू ने अपनी पत्नी महेश्वरी को कथित रूप से उस ड्राइवर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.
इसे भी पढ़ें – जेल में आदिवासी नेता की मौत मामला, सर्व आदिवासी समाज का महाबंद, निष्पक्ष जांच की मांग
इस घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते में गहरा अविश्वास और तनाव पैदा कर दिया था. वर्षों बीत जाने के बाद भी यह घटना आरोपी के मन से नहीं निकली और उनके बीच आये दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार देर रात यही पुराना विवाद फिर उभर आया. बताया जाता है कि रात करीब 1 बजे ठिभू और उसकी पत्नी महेश्वरी के बीच चरित्र को लेकर बहस शुरू हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर ठिभू ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और पत्नी पर वार कर दिया. कुल्हाड़ी का घातक प्रहार पत्नी के बाएं कान के पास लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
heart wrenching murder – पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपनी बेटी अनिता तिर्की को फोन किया और उसे पूरी घटना की जानकारी दी. यह सुनते ही अनिता ने अपने भाई सुनील को सूचना दी, जो घटनास्थल से लगभग 150 मीटर की दूरी पर अपने परिवार के साथ रहता है. सुनील जैसे ही घर पहुंचा, आरोपी ने दरवाजा खोला. कमरे की लाइट जलाने पर उसने देखा कि उसकी मां पलंग के नीचे खून से लथपथ पड़ी थी.


