कर्नाटक के बागलकोट के केरूर कस्बे में चेन्नम्मा देवी मंदिर के पास रहने वाली एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया. मृतका की पहचान फातिमा और उसके बेटे अब्दुल के रूप में हुई है. फातिमा के (heart wrenching incident) माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद मस्तान साहब की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने अपनी और नाती की जान ली है.

फातिमा के पति मस्तान साहब की शादी आठ साल पहले जमीला नाम की एक युवती से हुई थी, लेकिन फिर उन्हें पांच महीने की गर्भवती फातिमा से प्यार हो गया और मस्तान ने फातिमा से शादी कर ली थी. यह शादी गांव वालों की मौजूदगी में हुई, लेकिन अब मस्तान पर आरोप लगे कि वह फातिमा को परेशान कर रहा था. फातिमा के परिजन ने बताया कि तीन दिन पहले भी फातिमा पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके लौटी थी.

इसे भी पढ़ें – ओडिशा में सियासी कत्ल! : BJP नेता पीताबास पांडा मर्डर केस में पूर्व विधायक बिक्रम पांडा समेत 12 गिरफ्तार

इसी तरह हाल ही में बेंगलुरु के ग्रामीण इलाके में अपनी सास और पति से परेशान एक महिला ने अपना वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर ली थी. महिला ने शादी के 11 महीने बाद ही खुदकुशी कर ली थी. मृतक महिला का नाम पुष्पांजलि था. पुष्पांजलि ने अपने बॉयफ्रेंड रहे चुके वेणु के साथ ही शादी रचाई थी, लेकिन शुरुआत में प्रेमी रहा वेणु शादी के बाद पूरी तरह से बदल गया और पुष्पांजलि को परेशान कर लगा था.

heart wrenching incident – पुष्पांजलि की सास पर भी उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं. मृतका के माता-पिता ने बेटी के पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ डोड्डाबल्लापुरा महिला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न और मौत के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पति वेणु और ससुर गोविंदप्पा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

Share.
Exit mobile version