मध्य प्रदेश के महू में इंदौर-खरगोन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बड़गोंडा थाना क्षेत्र के नांदेड़ ब्रिज के पास हुआ, जहां दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने से टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (heart wrenching accident) हो गईं और एक कार में भीषण आग लग गई.

इसे भी पढ़ें – ‘न्याय दो’ चिल्ला रहा था कातिल बेटा: झूठे आंसुओं से पुलिस को भटकाया, पिता की हत्या का ऐसे खुला राज

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद एक कार में फंसे चार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आग ने कुछ ही पलों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दो लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य की हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनकी मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें – MP में गोवंश कटाई पर भड़का हिंदू समाज, मूवीन अली पर सख्त कार्रवाई की रखी मांग

heart wrenching accident – मंगलवार देर रात हादसे की जानकारी मिलते ही बड़गोंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल महू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं.

Share.
Exit mobile version