भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले का बदला ले लिया है. उसने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि वो वर्षों तक इसे याद रखेगा. भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला (he shot in pahalgam) कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस हमले में भारत ने ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें पाकिस्तान के चीथड़े उड़ गए.

इसे भी पढ़ें – वो 25 मिनट…कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताई पाकिस्तान के खिलाफ चले ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी

he shot in pahalgam – हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों पर हमलों के इनपुट खुफिया एजेंसियों ने दिए थे. हमले भारतीय धरती से ही किए गए.

हमले में इस मिसाइल का इस्तेमाल

भारत ने स्कैल्प मिसाइल से पाकिस्तान पर हमला किया. मिसाइल को राफेल विमान से लॉन्च किया गया. स्कैल्प मिसाइल की स्पीड Mach पॉइंट 8 है. ये 560-600 किलोमीटर तक मारने में सक्षम है. ये दुश्मन के रडार को चकमा देने में सक्षम है. स्कैल्प मिसाइल ‘किल वेब’ रणनीति का हिस्सा है. भारत के पास 300 से अधिक स्कैल्प मिसाइलें हैं. ऐसा समझा जाता है कि भारत ने हमले में स्टैंड-ऑफ हथियारों, ड्रोन और गोला-बारूद के साथ-साथ अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया.

 25 मिनट में 21 जगहों पर हमला

सेना के मुताबिक, भारत ने रात 1 बजकर 5 मिनट पर हमले को अंजाम दिया. 1.30 बजे हमला खत्म हुआ. इन 25 मिनट में पाकिस्तान में 21 जगहों पर हमले किए गए. आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया. हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत की इस स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर का परिवार भी खत्म हो गया. उसके खानदान के 10 लोगों की मौत हुई है.

Share.
Exit mobile version