कौशांबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के (Hate Comments On Social Media) कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में अध्यापिका को सोमवार को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने का किया अनुरोध

Hate Comments On Social Media – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले की सिराथू तहसील के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापिका वर्षा द्वारा सोशल मीडिया में की गई पोस्ट को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने रविवार की रात उनके खिलाफ जिले के कोखराज थाने में सामाजिक सौहार्द खराब करने तथा संवैधानिक पद का उपहास सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका को आज सोमवार को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

Share.
Exit mobile version