
Nuh Violence:
– फोटो : ANI
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान के बाद विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही घेराबंदी के बीच अब हरियाणा सरकार के अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। गुरुवार को हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से सक्षम है। नए सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में गृह सचिव ने प्रदेश की जनता से कहा कि किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है, निर्भय होकर अपना काम करें। अगर किसी को किसी प्रकार की धमकी देने वाले और अशांति फैलाने की साजिश रचने का शक होता है तो डायल 112 पर सूचना दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नूंह और आसपास के जिलों में अब हालात सुधर रहे हैं। शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 176 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नूह में 46, फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, रेवाड़ी में 3 और पलवल में 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
सोशल मीडिया की पोस्ट और वीडियो की जांच के लिए कमेटी गठित
नूंह दंगों को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और वीडियो की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से कमेटी में विशेष सचिव गृह विभाग-1 को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि सीआईडी के एसपी, आईटी के उप सचिव और एसीएस विभाग के इंटरसेप्शन सहायक को सदस्य बनाया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला, पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लों, पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, गृह विभाग के सचिव महावीर कौशिक सहित अन्य उपस्थित रहे।
बोले- साइबर थाने पर हमला, साजिश का हिस्सा
टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि साइबर थाना पर हमला होना असामाजिक तत्वों की साज़िश होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। दूसरा, पत्थरबाजी करने वाले अधिकतर नाबालिग दिख रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक इस साइबर थाना पर हमला किया जाना गहन जांच का विषय है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जा रही है। गृह सचिव ने बताया कि मेवात में स्थायी तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स का एक केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा, 1000 पुलिस कर्मचारियों की बटालियन भौंडसी से मेवात में स्थापित की जा चुकी है।
#WATCH 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं। नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं…अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया है…राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोपरि है। शांति बनाई जाए और भड़काऊ पोस्ट न किए… pic.twitter.com/qIrHd1OvhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023