Haryana government will bring five bills in the monsoon session

हरियाणा विधानसभा।
– फोटो : @cmohry


हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय सत्र में हरियाणा सरकार पांच विधेयक पेश करेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिल कॉमर्शियल क्षेत्रों में स्थित भूखंडों में फ्लोरवाइज रजिस्ट्री हो सकेगी। मानसून सत्र में जबरदस्त हंगामे के भी आसार हैं। कांग्रेस-इनेलो ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी की है, वहीं सत्ता पक्ष भाजपा व जजपा ने संयुक्त बैठक कर विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है।

सत्र से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की। गुरुवार को ही कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक भी हुई। इसमें तय हुआ है कि सत्र 25 से 29 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल तीन बैठकें होंगी।

प्रदेश सरकार मानसून सत्र में हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनियमन द्वितीय संशोधन विधेयक 2023 व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम 1975 को संशोधित करने के लिए विधेयक ला रही है। इस बिल के कानून बनने के बाद कॉमर्शियल क्षेत्रों में भूखंडों की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री हो सकेगी। हालांकि, एचएसवीपी के सेक्टरों में यह नियम पहले से लागू है। इसके अलावा दूसरा बिल नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग ए को आरक्षण संबंधी रहेगा। 

बिल के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव के समय पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी को आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित नगर पालिका में पिछड़ा वर्ग ए बाहुल्य इलाकों में इसके लिए वार्ड बनाए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग ए के लिए सीटों का निर्धारण पूर्व में आरक्षित सीटों से अलग सीटों में से होगा। इसके अलावा तीन और नगर निगम से संबंधित हैं।

Share.
Exit mobile version