Haryana CM Manohar Lal reached Karnal

करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को अपने जनसंवाद कार्यक्रमों की कड़ी को आगे बढ़ाया। करनाल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जिन समस्याओं का मौके पर हल नहीं हो सका, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

जनसंवाद कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वात्सल्य मिशन में नौकरी के लिए हेल्पलाइन केंद्रों में कार्यरत कर्मियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वात्सल्य मिशन में भर्ती की जाने वाले पदों में उन्हें प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारियों से इस बारे में बात की जाएगी। इसी प्रकार से आउटसोर्स पार्ट-2 इम्प्लॉयी सोसायटी हरियाणा के प्रतिनिधियों ने उनकी मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको कोई हटा नहीं रहा, आप अपनी नौकरी करते रहें और रेगुलर निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन करते रहे।

इसी प्रकार से पुलिस विभाग में पार्ट टाइम लगी महिला कर्मचारी ने उसे दोबारा नौकरी ज्वाइन कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि महिला को उसी पोस्ट पर तुरंत ज्वाइन कराया जाए।

Share.
Exit mobile version