Sonipat name gets added to exam malpractice cases in Haryana, Satish Kabu appears in exam instead of SI son

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


महत्वपूर्ण परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला होने पर सोनीपत के युवकों का नाम अवश्य जुड़ जाता है। पेपर सॉल्वर गैंग हो या पेपर लीक से जुड़ा मामला, यूपी में एसएससी का पेपर हो या फिर एआईपीएमटी और हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लेवल-3 का प्रश्नपत्र लीक का मामला, सभी के तार कहीं न कहीं सोनीपत से अवश्य जुड़े हैं।

एएसआई के 44 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई थी

यूटी में एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार भी सोनीपत का पकड़ा गया। साथ ही बिचौलिया भी सोनीपत का ही है। उसने एसआई के बेटे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार किया था। यूटी पुलिस में एएसआई के 44 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें दो उम्मीदवार किसी अन्य की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे। इनमें एक सोनीपत के गांव बजाना का सतीश था। वह पानीपत निवासी आशीष के स्थान पर परीक्षा देने गया था।

बताया जा रहा है कि आशीष के पिता हरियाणा पुलिस में एसआई हैं और उनकी नियुक्ति सोनीपत में ही है। सतीश के पकड़े जाने पर चंडीगढ़ पुलिस को पता लगा कि वह बिचौलिया अपने गांव के ही दलबीर के माध्यम से आशीष का पेपर देने के लिए तैयार हुआ था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मामले में आशीष के पिता की भूमिका को लेकर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि सतीश कोचिंग ले रहा था और गणित का ट्यूशन भी देता था। वहीं उनके गांव का दलबीर कई साल गन्नौर के निजी अस्पताल में काम किया था और अब पानीपत के समालखा में कंपाउंडर का काम करता है।

पहले भी पेपर लीक से परीक्षा सॉल्वर गैंग तक जुड़ा है सोनीपत का नाम

परीक्षा में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें सोनीपत का नाम जुड़ा हो। इससे पहले भी कई मामलों में सोनीपत के युवाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  • 17 जुलाई, 2021 को पानीपत में दर्ज मामले में पेपर सॉल्वर गैंग से पर्दा उठा था। इसमें सोनीपत के रोबिन समेत कई युवकों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में पता लगा था कि गैंग अपनी लैब से 14 परीक्षाओं के पेपर हल करवा चुका था। इस मामले में कई युवाओं को पकड़ा गया था। मामले में कई सरकारी कर्मी भी फंसे थे। वह स्वयं गैंग से जुड़कर परीक्षा पास करने के बाद इस गैंग से जुड़ गए थे।
  • 27 अगस्त, 2019 को भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व सीआरपीएफ चंडीगढ़ के द्वितीय कमांडेंट ने राई थाना में शिकायत दी थी कि ग्रुप केंद्र खेवड़ा में सीआरपीएफ सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कई अभ्यार्थियों ने दूसरे से परीक्षा दिलवाई थी। बाद में वह फिजिकल देने खुद आ गए थे। इस मामले में प्रदेश के करीब 20 युवकों को गिरफ्तार यया गया गिरफ्तार हो चुके हैं।
  • 14 नवंबर, 2015 को जींद में एचटेट परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में सोनीपत के कई लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें कई की गिरफ्तारी हुई थी। पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
  • एचटेट से पहले यूपी में नवंबर, 2014 में एसएससी का पेपर लीक होने के मामले में भी सोनीपत के राहुल का नाम सामने आया था। आरोप था कि वह पहले दिल्ली के अरविंद के गिरोह में काम करता था। अरविंद के जेल जाने के बाद उसने कमान संभाल ली थी।

Share.
Exit mobile version