
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला
नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नूंह में पुलिस इनफोर्समेंट टीम से 100 जवान स्थाई तौर पर गो रक्षा के लिए नूंह में तैनात किए जाएंगे। जो गायों की तस्करी रोकने सहित अन्य तरीके से गोरक्षा पर काम करेंगे। इसके काम में आगे आने वाले मुस्लिम युवाओं को भी हरियाणा सरकार प्रोत्साहित करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नूंह हिंसा की साजिश, इसे अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी सहित सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से आईआरबी की एक बटालिय भौंडसी से बदलकर नूंह में स्थाई तौर पर रखी जाएगी।
इसके लिए जगह देख ली गई है। जब तक उस जगह में तैयारियां पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी अन्य भवन में 1000 जवानों की यह बटालियन रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दंगों में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर वसूली का एक्ट है। सरकारी संपत्ति की भरपाई सरकार करेगी तो निजी संपत्ति की भरपाई दंगाईयों से करवाई जाएगी।
इसके अलावा भी नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। सीएम ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। इस समय शांति बहाली के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया सहित मुख्य धारा मीडिया से भी अपील की कि ऐसी कोई बात प्रसारित न करें। जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचें।
मोनू मानेसर की गिरफ्तारी में हर संभव सहयोग देगी हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री मनेाहर लाल ने कहा कि नूंह हिंसा में जिस माेनू मानेसर का नाम आ रहा है। उसके खिलाफ हरियाणा में कोई मामला दर्ज नहीं है। उसके खिलाफ राजस्थान में केस दर्ज है। राजस्थान पुलिस को कहा गया है कि हरियाणा सरकार मोनू मानेसर की गिरफ्तारी में हर संभव सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि हिंसा के क्षेत्र में मोबाइल कॉल्स के आधार पर 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। 90 को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर भ्रमित प्रचार करने वाले लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और घटना स्थल का डम्प डाटा उठाया जा रहा है और तकनीकी लिंक स्थापित किए जा रहे हैं।
चार कंपनियां मांगीं-हरियाणा में इस समय हरियाणा पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स की 20 कंपनियां हैं। इनमें से 14 नूंह में, 3 पलवल, एक फरीदाबाद सहित गुरुग्राम में तैनात हैं। केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनियों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। बुधवार को जिलों में अलग-अलग स्तर पर ज्ञापन दिए हैं। इसके अलावा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।
भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी-सीएम ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सद्भाव बनाए रखें। सामाजिक सुरक्षा व शांति की बहाली सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी सीआईडी और एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था नूंह में भेजे गए हैं और वे हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में एसआईटी गठित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भडक़ाऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आम मृत नागरिक के परिजनों को मुआवजे पर नहीं दी जानकारी-सीएम ने कहा कि घटना में छह लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल है। उन्होंने कहा कि मृतक होमगार्ड के जवानों के परिजनों को नीति के तहत 57-57 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। आम मृत नागरिकों के परिजनों को मदद पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
घटना पर राजनीति न करे विपक्ष
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाना सबकी जिम्मेदारी है और इसमें हमें राजनीति से ऊपर उठकर समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे भी घटना के सम्बंध राजनीति न करें और यदि वह इस मामले में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उस पर अमल किया जाएगा।