मौजूदा साल खत्म होने से पहले भले ही शेयर बाजार ने अपने पीक को टच किया हो, लेकिन निवेशकों को उतना रिटर्न नहीं दे सका है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. टैरिफ की मार, रुपए में गिरावट (big prediction) और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. वहीं दूसरी सोने और चांदी की कीमतों ने रिटर्न देने के मामले में कई दशक पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

big prediction – अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि साल 2026 में सोना चांदी और शेयर बाजार में से कौन बेहतर रिटर्न दे सकता है. इस बारे में देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म कोटक ​सिक्योरिटीज की ओर से बड़ी भविष्यवाणी की गई है. आइए आपको भी बताजे हैं कि फर्म की ओर से क्या कहा गया है…

सोने और चांदी की चमक रहेगी बरकरार
    1. 2025 में सोने ने मजबूत प्रदर्शन किया, इसकी कीमत 55 फीसदी से ज्यादा बढ़ी और 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई. इसका कारण था, वैश्विक अनिश्चितता, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों की बड़ी खरीदारी.
    1. भारत में यानी डोमेस्टिक लेवल पर वायदा बाजार में सोने की कीमतें अब तक करीब 71 फीसदी बढ़ चुकी है. जिसमें रुपया कमजोर होने का भी असर शामिल था.
    1. इस साल चांदी ने सोने से भी बेहतर किया, और वायदा बाजार में 121 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुकी है. इसकी वजह थी सेफ-हेवन मांग, सप्लाई की कमी, और स्ट्रक्चरल इश्यू, हालांकि इंडस्ट्रियल टैक्स से जुड़ी चुनौतियां बनी रहीं.
    1. कच्चे तेल की कीमतों में 19 फीसदी गिरावट आई, क्योंकि सप्लाई ज्यादा थी और जियो-पॉलिटिकल घटनाओं का असर कम हो गया. इससे 2026 के लिए आयल मार्केट में सतर्कता का माहौल बन गया.

 

Share.
Exit mobile version