दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब देहरादून जाने के लिए 6 से 7 घंटे नहीं बल्कि, महज ढाई घंटे लगेंगे. क्योंकि दिल्ली-सहारनपुर- देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है. एक महीने पहले ट्रांसमिशन लाइन की परेशानी के चलते हुई एक महीने की देरी के बाद अब एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन रविवार (Delhi Dehradun expressway opened) रात से शुरू कर दिया गया. इसके लिए गीता कॉलोनी से बैरिकेडिंग हटाए गए हैं और एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़ने लगी हैं.
दिल्ली से देहरादून की दूरी 210 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में अभी 5 से 6 घंटे लगते हैं. इसलिए लोग देहरादून जाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा को अब सिर्फ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट पर 11,868.6 करोड़ रुपये की लागत लगाई गई है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली वालों को ट्रैफिक जाम की परेशानी से भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली प्रदूषण का हाल! हवा में मामूली सुधार, लेकिन 21 इलाके रेड जोन में हैं, AQI फिर बढ़कर 300 हुआ
एक्सप्रेसवे से बैरिकेडिंग हटाकर इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, फिलहाल इसे ट्रायल रन के लिए ही खोला गया है. एक मोटरसाइकिल सवार ने कहा कि आज इसे ट्रायल रन के लिए खोला गया है. यह एक्सप्रेसवे हमारी मदद करेगा. यह हमें ट्रैफिक जाम से बचाएगा. इससे समय की बचत होगी. हमें उम्मीद है कि सरकार इसे जल्द ही खोलकर जनता को सौंप देगी.
Delhi Dehradun expressway opened – दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होगा, जो बागपत, शामली और सहारनपुर से होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा. इसका उद्घाटन नए साल के मौके पर किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर ही इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके बनने के बाद लोगों को काफी आसानी हो जाएगी.


